Logo
Header
img

धनबाद में कोयला चोरों और सीआईएसएफ के बीच मुठभेड़, चार की मौत

धनबाद (झारखंड), 20 नवंबर (हि.स.)। झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा डुमरा में शनिवार देररात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में छह लोगों को गोली लगी है। इनमें से चार की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। बताया गया है कि देररात हथियारों से लैस कोयला चोरों का गिरोह बाघमारा डुमरा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो के केकेसी मेन साइडिंग में कोयला चोरी करने की नीयत से पहुंचा। उन्हें सीआईएसएफ ने चेतावनी दी।जवाब में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसमें चार की गोली लगने से मौत हो गई और बादल रवानी और रमेश राम नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सीआईएसएफ जवानों ने सभी को सुबह में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया। घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में धनबाद एसएसपी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
Top