Logo
Header
img

बलौदाबाजार-युवाओं को मौके पर मिला रोजगार, कलेक्टर ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 32 आवेदकों को मौके पर ही कलेक्टर चंदन कुमार ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया । जिससे क्षेत्र के युवाओं में हर्ष का माहौल है।

मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 8 सौ आठ रिक्त पदों की अधिसूचना प्राप्त हुआ था। प्राप्त पदों के लिए 5 सौ 66 आवेदकों ने साक्षात्कार में भाग लिया। जिसमें से 2 सौ 92 आवेदकों को प्राथमिक चयन किया गया है। रोजगार मेले से लाभान्वित लवन निवासी सागर कुमार निराला ने बताया कि मुझे बॉम्बे इंटेलिजेंस सेक्युरिटी इंडिया लिमिटेड में नौकरी का ऑफर मिला है। इसमें मुझे 10 हजार से 12 हजार रुपये वेतन मिलेगा। इसी तरह ग्राम पाटन निवासी माधुरी वर्मा को अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस द्वारा मार्केटिंग का जॉब प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि कौशल उन्नयन से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है। अतः हम सभी लोगों को अपने रूचि अनुरूप कौशल उन्नयन में जोर देना चाहिए। नौकरी के लिए यदि हमें कही दूर जाने की जरूरत पड़ती है तो निश्चित हमें जाना चाहिए, यह मेरा एक व्यक्तिगत अनुभव है। इससे व्यक्तित्व विकास की संभावनाएं प्रबल होती है।

कलेक्टर चंदन कुमार ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए रोजगार, कौशल विकास, ग्रामोद्योग,उद्योग एवं व्यापार विभाग को बधाई दिए। साथ ही कलेक्टर ने भविष्य में और अधिक रोजगार मेले आयोजन करने का आश्वासन दिया । जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिले। उक्त अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार एल. के. लाकरा, लाइवलीहुड कालेज प्रभारी अनिल कुमार,ग्रामोद्योग सहायक संचालक गोरेलाल रात्रे सहित अन्य विभाग अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।


Top