Logo
Header
img

सोनीपत: पंचों और सरपंचों के आम चुनाव 13 अगस्त को होंगे

मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर की जाएगी वोटों की गिनती

 जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल ने निर्देशानुसार ग्राम पंचों और सरपंचों के आम चुनाव मतदान 13 अगस्त 2023 को होगा। ग्राम पंचायत जुआं-1, ब्लॉक सोनीपत में मतदान हेतू 22 जुलाई शनिवार को नोटिस प्रकाशित किया जाएगा। 28 जुलाई से 3 अगस्त उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे तथा मतदान 13 अगस्त को होगा। इसके बाद 4 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

उम्मीदवार द्वारा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 5 अगस्त को सांय 3 बजे तक रहेगी। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को प्रतीक आवंटित किए जाएंगे व चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची चस्पा किये जाएगी। 13 अगस्त को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक वोट किया जाएगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद संबंधित ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती की जाएगी। संबंधित क्षेत्र के सभी मतदाता जिन्हें राज्य विधान सभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं और जिनके निर्वाचक फोटो पहचान पत्र मतदाता सूची में अंकित हैं। मतदान करने के लिए अपने साथ लेकर अवश्य जाए। आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, केन्द्रीय व राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र, पासपोर्ट इत्यादि दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है।

जिला की ग्राम पंचायत जुआं-1, ब्लॉक सोनीपत में पंचों और सरपंचों के पारदर्शी शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। चुनाव क्षेत्र में चुनाव के दौरन शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां, क्लब और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

Top