Logo
Header
img

सागरदिघी में कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

कोलकाता, 27 फरवरी (हि.स.)। मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी में आज (सोमवार) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7:30 से ही 246 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखने को मिलीं। इसी के साथ तनाव भी शुरू हो गया है। आरोप है कि केंद्रों के आसपास सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लोग गैरकानूनी तरीके से एकत्र हो रहे हैं। मतदाताओं को तृणमूल के पक्ष में वोट न देने पर देख लेने की धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि सभी 246 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक मतदान केंद्र महिला संचालित है। 22 क्विक रिस्पांस टीम हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई है। कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 43 हजार 825 है। इनमें से एक लाख 24 हजार 533 पुरुष और एक लाख 21 हजार 287 महिला हैं। मतदान केंद्रों को 22 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। हर मतदान केंद्र के पास त्रिस्तरीय सुरक्षा है। केंद्रीय बलों के साथ दो लाठीधारी पुलिसकर्मियों को भी तैनाती है। यह सीट 2021 में तृणमूल के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले सुब्रत साहा के निधन की वजह से रिक्त हुई थी।
Top