वेदपाल तंवर के आवास पर छापे के दौरान परिजनों ने जताया विरोध
केन्द्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिले में तीन स्थानों पर छापे मारे हैं। घर पर छापे के दौरान ईडी की टीम काे परिजनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा है। माना जा रहा है कि तोशाम के डाडम क्षेत्र में माइनिंग से जुड़ी जांच पड़ताल के चलते ये छापे मारे गए हैं। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीमों ने गुरुवार सुबह एक साथ हिसार में वेदपाल तंवर व अर्बन एस्टेट में एडवोकेट वजीर कोहाड़ के आवास और हांसी में कांग्रेस नेता स्व. सुरेन्द्र मलिक के आवास पर छापे मारे। इस दौरान किसी को घरों के अंदर नहीं जाने दिया गया। वेदपाल तंवर तोशाम के रहने वाले हैं और मिर्चपुर कांड के बाद कुछ दलित परिवारों को अपने फार्म हाउस पर ठहराकर चर्चा में आए थे।
छापे के दौरान वेदपाल तंवर की पत्नी घर से बाहर आईं और विरोध जताया। तंवर की पत्नी ने कहा कि सुबह आठ बजे से पूरे परिवार को बैठाकर रखा है। उनके पति घर पर नहीं हैं, ये लोग बता भी नहीं रहे कि क्यों आए हैं, ये लोग असली हैं या नकली, हमें तो ये भी नहीं पता। सुरक्षा अधिकारियों ने घर की महिलाओं को मुश्किल से शांत किया। हंगामा देखकर सुरक्षाकर्मी उन्हें घर के अंदर ले गए। इसी दौरान वेदपाल तंवर के घर से नौकरानी बाहर निकलने लगी तो उसे भी सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। इस पर वह झगड़ने लगी और कहा कि उसने कहा कि वो पूरा दिन यहां बैठी नहीं रहेगी। इसके बाद वह निकल गई। छापे के दौरान तोशाम से कुछ लोग तंवर को मिलने पहुंचे थे, उन्हें भी सुरक्षाकर्मियों ने अंदर नहीं घुसने दिया। ईडी अधिकारियों ने तंवर के पारिवारिक सदस्यों को फोन पर बातचीत करने से मना कर दिया।
इसी तरह ईडी की एक टीम ने हांसी में कांग्रेस नेता स्व. सुरेन्द्र मलिक के आवास पर और हिसार के अर्बन एस्टेट में एडवोकेट वजीर कोहाड़ के आवास पर भी छापे मारे। तीनों स्थानों पर छापों के दौरान किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। तीनों के घरों पर सुबह से ही कार्रवाई चल रही है। कांग्रेसी नेता सुरेंद्र मलिक तोशाम की विधायक किरण चौधरी के नजदीकी हैं।