Logo
Header
img

ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना के लिए आवंटित राशि में हुई बढ़ोतरी

कोलकाता, 3 फरवरी(हि.स.)। वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में कोलकाता मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड को अतिरिक्त एक हजार करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इससे मेट्रो रेल के विभिन्न परियोजनाओं के काम में तेजी आनी चाहिये। बावजूद इसके ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना काम पूरा होगा या नहीं, यह प्रश्न जस का तस बना हुआ है। ऐसा इस लिए क्योंकि साल्टलेक के सेक्टर पांच से सियालदह तक मेट्रो शुरू हो गया है, लेकिन हावड़ा मैदान से हावड़ा स्टेशन होते हुए धर्मतल्ला तक जाने वाली ईस्ट वेस्ट मेट्रो का काम 70 फ़ीसदी ही हुआ है। बाकी का काम रेलवे इसी वर्ष समाप्त करना चाहता है, पर इस काम को पूरा करने के बीच बहुबाजार के मकानों में दरार की समस्या बाधक बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि 2022-23 में केंद्र सरकार ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के आवंटन में एक हजार एक सौ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की थी। हावड़ा मैदान से सेक्टर पांच तक का पूरा प्रोजेक्ट दिसंबर 2022 माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन बहुबाजार की वजह से ऐसा नहीं हो सका । चालू वित्त वर्ष में यह बढ़कर एक हजार करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, जोका-धर्मतला और न्यू गड़िया-एयरपोर्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए क्रमश: 1,350 करोड़ और 1,200 करोड़ रुपये बजट में आवंटित किए गए हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से कोलकाता मेट्रो परियोजना के लिए यह सबसे बड़ा आवंटन है। इस संबंध में मेट्रो रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जितना आवंटित किया गया है, उससे पूरा काम पूरा हो जायेगा।
Top