Logo
Header
img

लद्दाख में 4.2 की तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

लेह, 19 अक्टूबर (हि.स.)। लद्दाख में बुधवार को भूकंप आया। इस भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8.07 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप लद्दाख में आया। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक खुले में ही रहे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र लद्दाख के लेह से 135 किमी उत्तर-पूर्व में था। उन्होंने कहा कि किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप 34.92 डिग्री उत्तर अक्षांश और 78.72 डिग्री पूर्व देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर आया।

Top