जम्मू-कश्मीर में 3.0 तीव्रता का भूकंप
जम्मू, 07 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए । रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप सुबह 09ः15 बजे आया। भूकंप के झटके भद्रवाह, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
इस भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप की पुष्टि की है।