Logo
Header
img

ओडिशा एफसी ने बीएसएफ एफटी पर जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत

कोकराझार (असम), 03 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा एफसी (ओएफसी) ने 133वें इंडियन ऑयल डूरंड कप में अपने अभियान की शुरुआत यहां साई स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ई मुकाबले में बीएसएफ फुटबॉल टीम (बीएसएफ एफटी) पर 5-0 की शानदार जीत के साथ की। मोइरंगथेम गिवसन सिंह के दोहरे गोल और राहुल मुखी, अशंगबाम अपोबा सिंह और रोशन पन्ना के दूसरे हाफ में किए गए गोलों ने ओडिशा को आसान जीत दिलाई, क्योंकि वे गोल अंतर के आधार पर नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी पर ग्रुप स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।

Top