Logo
Header
img

डंपर ने ली ट्रेक्टर चालक की जान

जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के बालेसर तहसील में शनिवार की सुबह खुडियाला गांव के पास में डंपर चालक की लापरवाही ने एक ट्रेक्टर चालक की जान ले ली। गंभीर घायल ट्रेक्टर चालक को अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। घटना मेें मृतक के पुत्र की तरफ से बालेसर थाने मेें मामला दर्ज करवाया गया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। बालेसर पुलिस ने बताया कि मतोड़ा स्थित पल्ली निवासी राजूराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता बीरबलराम विश्नोई ट्रेक्टरलेकर खुडियाला गांव सरहद से निकल रहे थे। तब एक डंपर के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी पिता बीरबलराम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बालेसर ले जाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। डंपर का चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया। इसमें अग्रिम जांच की जा रही है।
Top