Logo
Header
img

खराब मौसम के चलते कुपवाड़ा में 10वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद

कुपवाड़ा, 14 नवंबर (हि.स.)। बर्फबारी व खराब मौसम के चलते कुपवाड़ा जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने एक बयान में कहा कि ताजा बर्फबारी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। बयान में कहा गया कि ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी और खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन कुपवाड़ा ने आज 14-11-2022 को 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में कक्षा कार्य स्थगित करने का फैसला किया है। हालांकि, सभी टीचिंग स्टाफ को संबंधित संस्थानों में मौजूद रहने को कहा गया है।
Top