Logo
Header
img

बागेश्वर के तरमोली गांव में पेयजल लाइन ठप

बागेश्वर तहसील के तरमोली गांव में पिछले 15 दिन से पेयजल लाइन ध्वस्त पड़ी है। ऐसे में बारिश में भी ग्रामीण एक किमी दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। अल्मोड़ा जिले से संचालित इस पेयजल योजना को लेकर लोगों ने जन प्रतिनिधियों से समस्या का समाधान करने की मांग की है।

ज्ञात हो कि तहसील के अंतिम गांव तरमोली के लिए अल्मोड़ा जिले की इस पेयजल योजना से गांव के 95 परिवार अपनी प्यास बुझा रहे थे। ऐसे में करीब 15 दिन पहले हुई बारिश से सड़क ध्वस्त हो गई है। इसके चलते पेयजल योजना कई जगह से क्षतिग्रस्त हुई। गांव में पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीण इसकी शिकायत बागेश्वर जल संस्थान के अलावा अल्मोड़ा में भी कर चुके हैं, लेकिन लाभ नहीं मिला। वहीं इस समय नौले में भी पानी की मात्रा कम होने से परेशानी और बढ़ी है।

जिला पंचायत सदस्य चंदन रावत के अनुसार उन्होंने ग्रामीणों की पीड़ा जल संस्थान अल्मोड़ा और बागेश्वर को बता दी है। साथ ही क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास के संज्ञान में भी डाल दिया है। यदि जल्द समस्या नहीं सुलझी तो जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में इसे प्राथमिकता से रखा जाएगा।

Top