होम्योपैथिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. मो. लुतफुल्लाह को ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ़ होम्योपैथिकइंटरनेशनल (BIT) द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रेक्ट पर विशेष शोध करने को लेकर यह सम्मान दिया गया। इसके लिए डॉ. मो. लुतफुल्लाह ने डॉ. विल्मर स्वाब कम्पनी का हृदय तल से आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में भी इनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. मो. लुतफुल्लाह को सम्मानित किया गया था। डॉ. मो. लुतफुल्लाह का क्लीनिक रिफ्यूजी कॉलोनी चौक के समीप शिफा होम्योपैथिक क्लीनिक के नाम से काफी प्रसिद्ध है। इनके द्वारा मरीजों के लिए सप्ताह में प्रत्येक रविवार को निःशुल्क परामर्श दिया जाता है। निःशुल्क परामर्श का मरीज काफी लाभ उठाते हैं।