Logo
Header
img

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आदेश पर सीएचसी में तैनात डॉक्टर निलंबित

 उपमुख्यमंत्री बृजेश कुमार पाठक के आदेश पर सोमवार को कालपी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर उदय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। नशे में ड्यूटी करने के आरोप में उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।

पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी का है। मरीजों की जांच निजी पैथोलॉजी पर कराने के चलते मरीज की मौत हो जाने की वजह से विभागीय जांच बैठी थी। वहीं, रविवार को निलंबित करने के बाद डॉक्टर उदय कुमार को अपर निदेशक कार्यालय झांसी से संबद्ध किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वाथ्य सेवाओं के प्रति किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Top