गैस रिसाव की खबर पर डीएम ने लिया संज्ञान, जांच में पता चला पुलिस का मॉक ड्रिल
देहरादून पुलिस लाइन में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना नहीं हुई है, बल्कि यहां मॉक ड्रिल की जा रही थी। पुलिस लाइन में क्लोरीन गैस रिसाव की सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर जब जिलाधिकारी सोनिका ने संज्ञान लिया तो पता चला गैस रिसाव की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सोनिका ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण को निर्देशित किया कि आपदा कंट्रोल रूम से तत्काल प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें। इस पर आपदा कंट्रोल रूम से मालूम करने पर ज्ञात हुआ कि पुलिस लाइन में गैस रिसाव से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि यह एक मार्क ड्रिल अभ्यास है। पुलिस प्रशासन की ओर से आपदा से निपटने के लिए अभ्यास किया जा रहा है।