Logo
Header
img

डीएम-एसपी ने प्राचीन पटना देवकली मन्दिर और कांवड़ व्यवस्थाओं को देखा

शाहजहांपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा मार्गाें और तहसील कलान क्षेत्र में स्थित प्राचीन पटना देवकली मन्दिर का निरीक्षण कर कावंड़ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान अधिकारियों ने जलाभिषेक भी किया।

जिलाधिकारी ने कावंड़ मार्ग की प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया।उन्होंने अधिकारियों से कांवड़ यात्रा के कार्यां को पूरी सजगता व गंभीरता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर आयुक्त तथा नगर पालिका परिषद जलालाबाद, नगर पंचायत कांट और कलान के अधिशासी अधिकारी को कावड़ यात्रा वाले मार्ग पर श्रृद्वालुओं के लिये पीने योग्य पानी के टैकरों की व्यवस्था करने और तहसील सदर,जलालाबाद तथा कलान के उप जिलाधिकारी को मार्ग पर लगायी गयी मजिस्ट्रेट ड्यूटियों को लगातार चेक करते रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस टीमें नगर, सदर तथा जलालाबाद आदि तहसील क्षेत्रों में लगातार पेट्रोंलिग करती रहे,ताकि कावंड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए किए जनपद में स्थित मन्दिरों में साफ-सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराई जाए।


Top