वाराणसी, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जिला राइफल क्लब में कलेक्ट्रेट अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शपथ पत्र पढ़कर शपथ दिलाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में तहसील, विधान सभा स्तर व मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर मनाया जा रहा है। मतदाता दिवस पर इस बार थीम है "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम"। दिवस पर मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ, मतदाता जागरूकता गीत, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, स्लोगन राइटिंग, रंगोली, वाद-विवाद, निबन्ध प्रतियोगिता, प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया।