Logo
Header
img

जिला स्तरीय साइकिलिंग खोज प्रतियोगिता 6 अगस्त को स्टेडियम में आयोजित

जिला साइकलिंग एसोसिएशन के संयोजक रोशन सिंह धोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य साइकलिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी 6 अगस्त को सहरसा स्टेडियम सहरसा में सुबह 8 बजे बालक एवं बालिकाओं का साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।


इस प्रतियोगिता के मद्देनजर पटना से साइकलिंग एसोसिएशन के सदस्य आएंगे और यहां पर प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें आगामी 28 से 30 अगस्त तक पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन करेंगे। साथ ही जो अत्यधिक प्रतिभावान खिलाड़ी होंगे उन्हें कई प्रकार के आकर्षण एवं आर्थिक पुरस्कार भी दिया जाएगा। उनके लिए प्रशिक्षण की भी अलग से व्यवस्था की जाएगी।इस साइकिलिंग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 10 साल से 14 साल के बच्चों को शामिल किया गया है। वह किसी भी स्कूल के हो सकते हैं। सरकारी स्कूल या गैर सरकारी स्कूल, सभी प्रतिभागियों को अपना साइकिल साथ लाना होगा।


इस साइकिलिंग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की तैयारी में जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव दर्शन कुमार गुड्डू जोर शोर से लगे हुए हैं।जिला साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जयंत आशीष ने कहा की साइकिलिंग हमारे लिए काफी फायदेमंद है।चाहे वह ह्रदय से संबंधित मामला हो।चाहे फिटनेस का विषय हो। चाहे वातावरण को संरक्षित करने का मामला हो। हर एक स्तर से साइकिल चलाना बच्चों से लेकर बूढ़े तक के लिए काफी फायदेमंद है।वही इसे खेल में शामिल कर जो हमारी जिला इकाई द्वारा साइकिलिंग का प्रचार प्रसार किया जा रहा है यह काबिले तारीफ है । हमारी पूरी जिले की टीम साइकिलिंग को बढ़ावा देने में के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में सहरसा में भी साइकिलिंग में अच्छा करने वाले बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहरसा का नाम रोशन करेंगे ऐसा हमें विश्वास है।


Top