Logo
Header
img

केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री व केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र

भुवनेश्वर, , 23 मार्च। ओडिशा में हाथियों व अन्य वन्य प्राणियों की मौत को लेकर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरी चिंता व्यक्त की है। राज्य में हाथियों की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने आवश्यक कदम उठाए जाने का अनुरोध करते मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व केन्द्रीय जंगल व पर्यावरण मंत्री भूपेंदर यादव को पत्र लिखा है। प्रधान ने अपने पत्र में कहा कि ओडिशा में हाथियों की मौत की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। हाथी व मनुष्य के बीच संघर्ष हमारे लिए आज सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। गत एक दशक में राज्य में कुल 784 हाथियों की मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इनमें से गत तीन साल में ही 245 हाथियों की मौत हुई है। हर साल औसतन 80 हाथियों की मौत हो रही है। केवल इस मार्च माह में ही राज्य में सात हाथियों की मौत हो चुकी है जो गत तीन वर्षों में सर्वाधिक है। अधिकांश हाथियों की मौत बिजली का करंट लगने, ट्रेन व सड़क दुर्घटना में हो रही है जो दुःख का विषय है।
Top