Logo
Header
img

धनबाद की कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में धंसी चाल

धनबाद, 18 नवम्बर (हि.स.)।धनबाद जिले के ईसीएल मुगमा क्षेत्र में स्थित कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में चाल धंसने का मामला शुक्रवार सुबह प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोगों की दबने की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध खनन के दौरान एक सौ मीटर पर भू- धंसान हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा धौड़ा से कुछ दूरी पर हुआ है। इसके कारण धौड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते में दरार पड़ गयी है। बताया जा रहा है कि जामताड़ा और पुरूलिया सहित अन्य जगहों से लोग आकर अवैध खनन करते हैं। हादसे के बाद से ही कोलियरी प्रबंधन गोफ को भरने में जुटा हुआ है। घटना के ढाई घंटे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। धनबाद के ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।
Top