Logo
Header
img

सबसे खराब वायु गुणवत्ता की वैश्विक सूची, लाहौर पहले तो ढाका दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह बेहद खराब रही। दुनिया के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले शहरों की सूची में ढाका दूसरे स्थान पर है। इस वैश्विक सूची में पहले स्थान पर पाकिस्तान के लाहौर और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के कराची का नंबर है। बांग्लादेश के समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक मंगलवार सुबह 9.20 बजे ढाका का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्कोर 174 रहा। जबकि लाहौर और कराची में एक्यूआई स्कोर क्रमशः 196 और 171 रहा। जानकारी के मुताबिक ढाका लंबे समय से वायु प्रदूषण की समस्या से दो-चार हो रहा है। आमतौर पर इसकी वायु गुणवत्ता सर्दियों में बहुत खराब हो जाती है जबकि मानसून के दौरान इसमें सुधार हो जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक वायु प्रदूषण से हर साल दुनिया भर में अनुमानित सात मिलियन लोगों की जान जाती है जिसमें स्ट्रोक, हृदय रोग, फेफड़ों के कैंसर और श्वांस संबंधी बीमारियां शामिल हैं।
Top