Logo
Header
img

अवैध रूप से काटी गई कालोनी पर तोड़-फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई

अम्बाला, 6 जनवरी:- जिला नगर योजनाकार के दस्ते द्वारा अर्बन एरिया अम्बाला शहर के गांव पंजोखरा के खसरा नं0 125//11, 12/1, 18/1/2/2, 19/2, 20/1, 21/2/1 तहसील अम्बाला छावनी व जिला अम्बाला में लगभग 2.5 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से काटी गई कालोनी पर तोड़-फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई। जिसमें सडक़ों के जाल तथा नीवों को मौका पर अर्थ-मुविंग मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। मौका पर डयूटी मैजिस्ट्रेट तथा जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता रविन्द्र, कनिष्ठ अभियन्ता अभिषेक, भारी पुलिस बल के साथ मौका पर उपस्थित रहे तथा तोड-फोड के दौरान नरेश कुमार जिला नगर योजनाकार ने आमजन से अपील की है कि प्रोपट्री डीलर कालोनी के रेगूलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं। अत सभी को सूचित किया जाता है इस प्रकार के किसी भी झांसे में ना आए तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदें तथा किसी भी प्रकार का निर्माण न करने के प्रति चेताया तथा बताया कि ऐसी अवैध कलोनियों/अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी। तथा अवैध कालोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों भू-माफ ीया लोगों के खिलाफ भी निमायनुसार कार्यवाही की जाएगी।
Top