होजाई (असम), 03 जून (हि.स.)। होजाई जिलांतर्गत लमडिंग की लीची ने अंतरराष्ट्रीय बाजार पर अपना व्यापक असर छोड़ा है। विभिन्न प्रकार के लीची को अंतरराष्ट्रीय बाजार से सराहना मिली है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के बाजारों में मांग की पूर्ति करने के साथ ही लमडिंग की स्वादिष्ट लीची का निर्यात भारत के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों में भी किया जा रहा है।
देश के विभिन्न हिस्सों के व्यापारी बागीचे में लीती खरीदने के लिए आ रहे हैं। लमडिंग के लीची का एक विशेष स्वाद है। व्यापारी राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अगरतला और अन्य स्थानों में थोक दरों पर लीची का निर्यात कर रहे हैं।
ईस्ट लमडिंग पंचायत के अंतर्गत चंदुरा गांव के गिरीन्द्र महाजन की 300 से अधिक लीचू के पेड़ों की लीची अंतरराष्ट्रीय बाजार पर कब्जा कर लिया है। गिरींद्र महाजन वर्ष में 5 से 6 लाख रुपये की लीची बेचते हैं। रेल शहर लमडिंग के चंदुरा गांव में गिरींद्र महाजन की लीची की खेती ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।