चंडीगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। जालंधर में हुए सड़क हादसे के दौरान पंजाबी गायक रणजीत बावा के निजी सचिव की मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात जालंधर के लिद्दड़ां पुल पास हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही थाना मकसूदां की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीए के गुरदासपुर में उसके रिश्तेदारों को भी सड़क हादसे की सूचना दे दी है।
मौके पर पहुंचे पुलिस थाना मकसूदां के एएसआई कुलवीर सिंह ने बताया कि हादसे के बारे में उन्हें थाने में फोन पर सूचना मिली थी। सूचना देने वाले ने कहा कि लिद्दड़ां पुल पर कार का एक्सीडेंट हुआ है। वह तुरंत स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पर आकर उन्हें पता चला है कि कार में सवार पंजाबी सिंगर के पीए डिप्टी वोहरा की मौत हो गई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि कार के पुल की सेफ्टी वाल से टकराने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।