भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने विधानसभा छबं के ब्लॉक चौकी चौरा की पंचायत दन्ना जलाडा में लो वोल्टेज जैसी समस्या से जूझ रहे लोगों की बहुत ही लंबित मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार को 63 केवीए ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया।
सुरेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक मैरा मांदरेया और चौकी चौरा के तमाम गांवों में जहां लो वोल्टेज जैसी समस्या है उसको दूर करने के लिए हमारा दिन रात प्रयास जारी है। मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई आरडीएसएस योजना जिसमें जिन गांवों में लो वोल्टेज जैसी समस्या है वहां पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। पुरानी तारों को बदला जाएगा जिससे लोगों को काफी हद तक फायदा मिलेगा।
इसके अलावा सुरेश शर्मा ने कहा कि इलाके की बेहतरी और तरक्की के लिए हम कार्यरत हैं। बात चाहे पानी की हो, जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में पानी की नई योजनाएं रखी गई हैं। प्रत्येक गांव को पक्की सड़कों से जोड़ने का प्रयास जारी है। इस मौके पर सरपंच हरबंस लाल, एईई विद्युत विभाग शंकर सिंह मन्हास, भाजपा जिला सचिव यशपाल शर्मा, पंच महेंद्र लाल, पंच आशा देवी, पंच विशन दास, ज्ञानचंद, रमेश लाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।