Logo
Header
img

प्राकृतिक रोमांच के बीच लापरवाही का खतरा, सिद्धनाथ की दरी बेहाल

चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी सक्तेशगढ़ स्थित ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सिद्धनाथ की दरी में गुरुवार रात हुई तेज बारिश के बाद जलप्रवाह तेज हो गया। शुक्रवार सुबह से ही इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए न केवल जनपद, बल्कि अन्य जनपदों से भी सैकड़ों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचे।

हालांकि, जहां एक ओर प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को आकर्षित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था का पूरी तरह अभाव चिंता का विषय बना हुआ है। तेज बारिश के बाद अचानक पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि एक सैलानी बीच में फंस गया। रास्ता न होने की वजह से उसने जान जोखिम में डालकर किसी तरह तेज धार से निकलकर जान बचाई।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थल पर न तो पुलिस की कोई व्यवस्था है और न ही आपातकालीन हालात से निपटने के लिए कोई इंतजाम। इस लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय ग्रामीण डॉ. आरएन पाल, बीरेन्द्र पाल, राकेश सिंह पटेल आदि ने उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। कहा कि सिद्धनाथ की दरी जैसी प्राकृतिक धरोहरों पर सैलानियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि पर्यटन बढ़े और हादसे टलें।

वन क्षेत्राधिकारी आनंद शेखर ने बताया कि खतरनाक स्थानों पर रस्सी या जाली के माध्यम से बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Top