वाराणसी, 25 मार्च, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी पुलिस चैकी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ दूर जाकर कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार 06 लोग घायल हो गये। जिसमें तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया।
खजुरी हाइवे पर देर रात एक टैंकर और टक्कर में टक्कर हो गई थी। दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों की वजह से सड़क के एक लेन में जाम लग गया था। आज सुबह पुलिस दोनों वाहनों को क्रेन बुलवाकर सड़क से हटवा रही थी। क्रेन चालक औराई भदोही निवासी प्रमोद (42) दोनों वाहनों को टोचन करने के लिए अपने वाहन से सड़क पर उतर रहा था। इसी दौरान अचानक प्रयागराज की तरफ से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उसे रौंद दिया। भागने के चक्कर में कार चालक ने वाहन की गति बढ़ाई तो अनियंत्रित होकर कुछ दूर जाकर पलट गई। जिसमें कार में सवार 06 लोग दबकर घायल हो गये।
घायलों में गिरजा पांडेय (40),राकेश पांडेय (35),सीमा देवी (32), किरण देवी (33 ), ऋषभ पांडेय (18) और वेदांत पांडेय (12) घायल हो गये। घायल प्रयागराज से पैतृक गांव करहगर जिला रोहतास बिहार जा रहे थे। हादसे में मृत चालक की शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन भी आनन-फानन में वहां पहुंच गये।