Logo
Header
img

सीवर में गिरी गाय को दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

नारनौल, 9 फरवरी (हि.स.)। नगर के नांगल चौधरी रोड पर स्थित नई सब्जी व अनाज मंडी में खुले पड़े सीवर में गुरुवार सुबह एक गाय गिर गई। स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सीवर से बाहर निकाला। दुकानदारों ने मार्केट कमेटी के खिलाफ रोष प्रकट भी किया। नांगल चौधरी रोड पर नई अनाज व सब्जी मंडी है। गुरुवार सुबह यहां के दुकानदारों ने खुले सीवर के मेनहोल में गिरी एक गाय को देखा। जिसके बाद दुकानदारों ने उस गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। मंडी के पल्लेदारों और दुकानदारों मोटे रस्सों की मदद से बड़ी मुश्किल से गाय को मेनहोल से बाहर निकाला । दुकानदारों का आरोप है कि सब्जी मंडी व अनाज मंडी में करीब 15 मैनहोल बिना ढक्कन के हैं, जिनमें आएदिन कोई न कोई पशु गिरकर हादसे का शिकार हो जाता है। करीब 10 दिन पूर्व भी एक गाय मेनहोल में गिर गई थी। दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि खुले हुए मेनहोल के कारण हादसे होते रहते हैं लेकिन मार्केट कमेटी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
Top