वर्तमान ट्रांसफर नीति से अध्यापकों में खुशी
-अध्यापक संगठनों ने स्कूल शिक्षा मंत्री का जताया आभार
जेबीटी अध्यापकों के ऑनलाइन ट्रांसफर प्रोसेस को सफलतापूर्वक पारदर्शी तरीके से करने के लिए सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का अध्यापक एसोसिएशन ने आभार प्रकट किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि प्राइमरी अध्यापक वेलफेयर एसोसिएशन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दहिया और पात्र अध्यापक संघ के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अहलावत ने अपनी टीम के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय पर पहुंचकर पांच दिवसीय त्योहार के अवसर पर शुभ दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजा,भईया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी। दोनों एसोसिएशन के
सदस्यों ने हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए गए जेबीटी अध्यापकों के ऑनलाइन ट्रांसफर प्रोसेस को पारदर्शी व ईमानदारी से करने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आभार प्रकट किया।
प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्तमान स्कूल शिक्षा मंत्री लगातार शिक्षा विभाग की कार्यशैली में सुधार कर रहे हैं। वर्तमान ट्रांसफर नीति से अध्यापक वर्ग में खुशी की लहर है। एसोसिएशन द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शिक्षक एसोसिएशन के सदस्यों को बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की कार्यशैली को और अधिक बढिय़ा बनाने के लिए वह अपने सुझाव दें, उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर सकारात्मक विचार विमर्श किया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर प्राइमरी अध्यापक वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दहिया,पात्र अध्यापक संघ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अहलावत,यूनियन की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति राठी व भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग भी मौजूद रहें।