Logo
Header
img

चमोली दुर्घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

महानगर कांग्रेस ने चमोली में हुई दुर्घटना का दोष भाजपा पर मढ़ते हुए भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस पुतला दहन का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने किया।

चमोली में हुई दुर्घटना को सरकार की बड़ी लापरवाही करार देते हुए कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। इस घटना के तहत नमामि गंगे परियोजना के चलते करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। घटना में प्राण गंवाने वाले मृतकों के आश्रितों को सरकार की ओर से राहत दी गई है लेकिन कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोगी का कहना है कि सरकार मृतकों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए दे। उन्होंने कहा कि घायलों को भी 10-10 लाख रुपये दिए जाएं।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी का कहना है कि समय रहते इस पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि सरकार इस बड़ी घटना पर भी मौन है।

गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Top