Logo
Header
img

कांग्रेस नेता हरक सिंह ने केदारघाटी में भरी जीत की हुंकार

रुद्रप्रयाग, 15 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने के बाद कांग्रेस ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए दिग्गज नेता डॉ. हरक सिंह रावत को मैदान में उतार दिया है। शुक्रवार को डॉ. रावत ने केदारघाटी के अगस्त्यमुनि में जीत की हुंकार भरी और कहा कि बहन स्व. शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या को टिकट न देकर भाजपा ने केदारनाथ विधानसभा की जनता को धोखा देने का काम किया है।


केदारनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार चरम पर है। शुक्रवार को अगस्त्यमुनि में नुक्कड़ सभा करते हुए कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से केवल झूठे वादे किए हैं। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। जनता इस चुनाव में भाजपा को हराकर सबक सिखाएगी।

Top