Logo
Header
img

झज्जर: चुनाव घोषणा पत्र में बजटीय प्रावधान की जानकारी भी देनी चाहिए: ओमप्रकाश धनखड़

जनादेश की चालाकी से की जाने वाली चोरी को रोकना समय की जरूरत

धनखड़ बोले : झूठे वादे कर जनादेश की चोरी में कांग्रेसी माहिर

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस बड़ी-बड़ी झूठी घोषणाएं करके वोट बटोरने में माहिर है। बजट के अभाव में वादे पूरे होते नहीं। इस तरह से जनादेश की चालाकी से की जा रही चोरी को रोकने का समय आ गया है। यह गंभीर विषय है इस पर बड़े स्तर पर चर्चा होनी चाहिए। फिर चुनाव आयोग व अन्य संस्थाओं को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव में की जा रही घोषणाओं के साथ उक्त राज्य का बजटीय आकलन भी घोषणा पत्र में प्रकाशित किया जाए। वे सोमवार को झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र में हितसाधक या कहिए लाभार्थियों को भी यह पता चले कि घोषणा को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के पास बजटीय प्रावधान है या नहीं, अथवा केवल झूठी घोषणा ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। कांगेस सरकार द्वारा कर्ज माफी का वादा तय समय मे पूरा नहीं करने पर एक किसान ने तो वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली थी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा की थी। अब कांग्रेस के मुख्यमंत्री योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार से बजट की मांग कर रहे हैं। धनखड़ ने कहा कि अब भी कांग्रेस बजट का आकलन किए बिना ही चुनावी प्रदेशों में झूठे वादे कर रही है। चाहे छत्तीसगढ़ हो या अन्य राज्य। झूठे वादे कर जनादेश की चोरी करना कांग्रेस की आदत बन चुका है।

धनखड़ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस भगवान श्रीराम को काल्पनिक मानती रही है। जबकि भगवान श्रीराम सर्वव्यापक हैं । ईश्वर के पर्याय हैं राम। राम की महिमा अनंत हैं। कांग्रेस ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण रोकने के लिए 21-21 वकील अदालत में पैरवी के लिए लगाए। कांग्रेसियों को पता नहीं है कि हर भारतीय के हृदय में राम बसते हैं। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान बिरधाना व दिनेश घिलोड़ सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा करवाया।


Top