कार्यकर्ता एकजुट होकर संघर्ष करें
शुक्रवार को नगर के पी.जी. कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में जिला कांग्रेस के तत्वावधान में मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व मंत्री व प्रभारी कमलेश्वर पटेल, जिला प्रभारी डॉ. अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन व कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व प्रभारी पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता कमर कस ले और पार्टी के कार्य में जुट जाये। हमारा उम्मीदवार सिर्फ और सिर्फ हाथ का पंजा होगा। आपने कहा कि भाजपा सरकारें उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले हमारे कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के विरूद्ध झूठी एफआईआर दर्ज कर डराने धमकाने का घृणित कृत्य कर रही है। लेकिन कांग्रेसजन डरने वाले नहीं हैं। भाजपा कुछ भी कर ले 50 प्रतिशत कमीशन लेने वाली यह भ्रष्ट सरकार जाने वाली है। लाड़ली बहना योजना हमारी नकल है, रोजाना शिवराज राशि बढ़ाकर जनता को लालच दे रहे हैं। प्रदेश में गद्दारों के सहयोग से पिछले दरवाजे से सत्ता प्राप्त करने वाली शिवराज सरकार के राज में 50 प्रतिशत कमीशन दिये बिना कोई काम नहीं हो रहा हैं। आपने कार्यकर्ताओं से कहा कि 15 माह की कमलनाथ सरकार में हुए विकास एवं जनहित के कार्य को जनता के बीच जाकर बतायें।
कार्यक्रम के पहले पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल व जिला प्रभारी अर्चना जायसवाल ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली व जिले में अच्छी बारिश होने की प्रार्थना की।