Logo
Header
img

कर्नाटक के चुनाव प्रचार में आयोग ने दी संयम की सलाह

नई दिल्ली, 03 मई । भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों और स्टार प्रचारकों को गुजरे कल (मंगलवार) परामर्श जारी किया है। इसमें सभी से कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान संयम बरतने और माहौल खराब नहीं करने का आग्रह किया गया है। आयोग ने चुनाव प्रचार में संवाद के गिरते स्तर को गंभीरता से लेते हुए अनुचित शब्दावली और भाषा के इस्तेमाल किए जाने के दृष्टांत का उल्लेख किया है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है।
Top