रायपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। नया रायपुर तूता स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे संगठनाें को कलेक्टर ने शुक्रवार काे प्रदर्शन स्थल को खाली करने का आदेश जारी किया है। पत्र में आचार संहिता और निर्माण कार्य के चलते तुरंत धरना स्थल खाली करने की बात कही गई है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने इस आदेश का विरोध किया है और कहा है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे। नया रायपुर में आचार संहिता नहीं लागू है।
आदेश पत्र में लिखा है कि रायपुर में राज्योत्सव मैदान के सामने ग्राम तुता में नवीन धरना स्थल घोषित किया गया है। धरना स्थल पर नलों, दरवाजों की तोड़फोड़, बिजली के केबल एवं लाइट्स की चोरी हो गई है। इसके कारण अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले लागों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण से धरना स्थल में आवश्यक निर्माण एवं सुधार कार्य करने पत्राचार किया गया है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्रधिकरण द्वारा धरना स्थल में निमार्ण कार्य एवं सुधार कार्य किए जाने के पूर्व धरना स्थल को रिक्त करवाने का आग्रह किया गया है। अतः आदर्श आचार संहिता एवं धरना स्थल में निर्माण एवं सुधार कार्य करने को लेकर निर्देशित किया जाता है कि आपके एवं आपके संघ द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को आज ही समाप्त कर तत्काल धरना स्थल को रिक्त करना सुनिश्चित करें।
ऋषिकांत मोहरे अध्यक्ष समर्थन मूल्य धान ख़रीद कंप्यूटर ऑपरेटर संघ व डीएड बीएड संघ के अध्यक्ष दाउद ख़ान ने कहा कि यह तानाशाही आदेश है। हम इसका पालन नहीं करेंगे। हमारा पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती है हम हड़ताल जारी रखेंगे। आदेश में
बात आचार संहिता की है तो धरना स्थल पर कोई आचार संहिता नहीं है, जिस तरह से हमें जानकारी मिली है।
दाउद ख़ान ने कहा कि प्रदेशभर के हज़ारों लाखों युवा 33 हज़ार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, लेकिन यह हड़ताल को ख़त्म करने के लिए एक साज़िश है। इसका हम विरोध करते हैं। हम धरना स्थल से नहीं हटेंगे या हमें धरना करने के लिए कोई दूसरी जगह दिया जाए, धरना ख़त्म नहीं करेंगे।
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि व्यवस्था को ठीक करने के लिए आदेश जारी किया गया है। जब प्रदर्शनकारी वहां से हटेंगे तभी वहां का काम किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता लागू है।