Logo
Header
img

मुख्यमंत्री योगी की लोगों से अपील, ट्रैक्टर-ट्रॉली से सवारियों को न ढोएं

लखनऊ, 02 अक्टूबर (हि.स.)। कानपुर में हुए हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पल-पल की खबर यहां के जिला प्रशासन से ले रहे हैं। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें। जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें।




इससे पहले मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए थे ।




इसके अलावा उन्होंने एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए थे।

Top