सीएम राईज कैंपस प्रभारी आशीष जोशी ने बताया कि सीएम राइज विद्यालय में विद्यार्थियों को सोसायटी इन्क्लुसिव एजुकेशन मुहैया कराते हैं ताकि विद्यार्थी समाज के सामने आने वाली समस्याओं को जानें तथा उसके समाधान का हिस्सा बनें। इसी कड़ी में पहले भी वर्ल्ड बैंक की टीम विद्यालय विजिट कर चुकी है एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति से खुश होकर 21 हजार रुपए विद्यार्थियों को देकर विश्व बैंक की जनचेतना कार्यक्रम में सीएम राइज कैंपस 2 को शामिल किया था। अब संस्था द्वारा सिवरेज हेतु बनाए गए प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों की सहभागिता और समाज पर प्रभाव का अध्यन करने हेतु केएफडब्ल्यू की टीम संस्था में आई जिसका स्वागत विद्यालय प्राचार्य सविता सोनी और स्टॉफ सदस्यों ने किया।
केएफडब्ल्यू की टीम ने कैंपस प्रभारी से समस्त गतिविधियों का जायजा लिया एवं विद्यार्थियों द्वारा तैयार प्रोजेक्ट को देखा और सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों को सराहा। उन्होंने विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से शिक्षकों, विद्यार्थियों के स्तर को जाना। इस दौरान प्रश्रों के जवाब सोनाक्षी माचल, आशीष जोशी, दिलीप जायसवाल, हेमंत सक्सेना ने दिए, जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम ने कहा कि छोटे बच्चे इतना सचेत हैं तो देश निश्चित तौर पर आगे बढ़ेगा।
टीम के साथ भोपाल और उज्जैन से मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के विभिन्न स्तर के अधिकारी तथा विद्यालय स्टॉफ के दिलीप जायसवाल, रानू सक्सेना, शैफाली जोशी, रूचि नागर, ईश्वरलाल मालवीय, तबस्सुम शाह, तसनीम आरा खान, सीमा सोनगरा, अरुणा कराड़ा, शैफाली भाटिया सहित स्टाफ मौजूद था।