- मुख्यमंत्री चौहान ने सीधी की घटना के पीड़ित दशमत से मिलकर घटना पर किया दुख व्यक्त, मांगी माफी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सीधी के पीड़ित व्यक्ति दशमत रावत से मुख्यमंत्री निवास में भेंट की। मुख्यमंत्री ने दशमत के चरण पखार और तिलक कर शॉल-श्रीफल और श्री गणेश प्रतिमा भेंट की। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री चौहान ने दशमत के साथ स्वल्पाहार किया और परिवार की कुशल-क्षेम पूछी। उन्होंने दशमत से कहा कि कि आप मेरे साथी और भाई हो, मन दुखी है, यह आपकी पीड़ा बांटने का प्रयास है, आपसे माफी भी मांगता हूं, परिवार की जो भी जरूरत होगी उन्हें पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दशमत की पत्नी आशा रावत से भी फोन पर बातचीत की।