Logo
Header
img

फतेहाबाद: भूना में स्कूल इमारत निर्माण सामग्री के सीएम फ्लाइंग ने लिए सेंपल

 जिले के शहर भूना में बन रही राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की दो मंजिला इमारत के निर्माण में अनियमितताएं बरते जाने की शिकायतें आ रही थी। इसी के तहत बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्कूल में दबिश दी। सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में पहुंची। इस टीम के साथ पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के उपमंडल अधिकारी राजेश बंसल भी थे। टीम द्वारा निर्माणाधीन भवन में अलग-अलग जगह से निर्माण सामग्री के 5 सेम्पल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।



मिली जानकारी के अनुसार राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3 करोड़ 19 लाख की लागत से दो मंजिला इमारत रैंप सहित बनाई जा रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा एक ठेकेदार को निर्माण का ठेका दिया गया है। भवन निर्माण को लेकर लगातार सरकार को शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते सीएम फ्लाइंग की टीम बुधवार को एसआई कुलदीप शर्मा व एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भूना पहुंची और निर्माणाधीन भवन के अलग-अलग जगह से कई सैंपल लेकर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए भेजे।

सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई इस कार्रवाई से ठेकेदार एवं समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्कूल के प्रिंसिपल नरेश शर्मा का कहना है कि करोड़ों रुपए की इमारत का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। मुख्यमंत्री उड़ऩ दस्ते द्वारा इमारत में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर की गई सैंपलिंग सामान्य प्रक्रिया का एक हिस्सा है। सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज कुलदीप शर्मा ने कहा कि इमारत की सामग्री के सैंपल भरे गए हैं। पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एसडीओ राजेश बंसल ने विभिन्न प्रकार के पांच सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Top