Logo
Header
img

मुख्यमंत्री ने मे-डाम-मे-फी पर्व की दी शुभकामनाएं

गुवाहाटी, 31 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने ताई-आहोम के पावन उत्सव मे-डाम-मे-फी के अवसर पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि मैं ईमानदारी से कामना करता हूं कि यह विशेष पर्व सभी को शांति और सद्भाव से ऊर्जावान बनाए रखे। उल्लेखनीय है कि आहोम समाज मे-डाम-मे-फी के पावन अवसर पर अपने पूर्वजों को गहरी श्रद्धा के साथ याद करते हैं। पूरे राज्य में आहोम समुदाय के द्वारा प्रति वर्ष परंपरा के अनुसार यह उत्सव आयोजित किया जाता है।
Top