राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से बोरवेल वाहन के क्लीनर की मौत,जांच शुरु
राजगढ़, 25 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पचोर थाना क्षेत्र में ग्राम पटाड़ियाधाकड़ जोड़ के समीप सदगुरु ढ़ाबा के सामने ट्रक ने बोरवेल मशीन वाहन के क्लीनर को टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
एएसआई सुरेश मेवाड़े के अनुसार बीती शाम हाइवे स्थित ग्राम पटाड़ियाधाकड़ जोड़ स्थित सदगुरु ढ़ाबा के समीप बोरवेल मशीन वाहन का क्लीनर बलराम (35) पुत्र ढ़ोंढूमल परते निवासी बैतूल वाहन का टायर बदल रहा था तभी ट्रक क्रमांक डीडी 01 के 9135 के चालक ने रिवर्स लेने के दौरान टक्कर मार दी। हादसे में युवक के पैर और सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 184 एमव्ही.एक्ट, 304ए के तहत प्रकरण दर्ज किया।