Logo
Header
img

क्लासिकल स्वाइन फीवर से बचाव को लेकर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

नवादा जिले के कौआकोल पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत स्वाइन फीवर से बचाव के लिए सुअरों का टीकाकरण कार्य का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। प्रखण्ड मुख्यालय परिसर अवस्थित भ्रमणशील पशु चिकित्सा केंद्र में इसकी शुरुआत प्रखण्ड नोडल पदाधिकारी सह टीभीओ डॉ० हरिशंकर प्रसाद,डॉ० राकेश रंजन एवं डॉ० मनोज कुमार ने टीकाकर्मियों को एक साथ टीकाकरण में प्रयोग होने वाली सामाग्री देकर रवाना किया।

नोडल पदाधिकारी डॉ० हरिशंकर शरण ने बताया कि सुअरों में सम्भावित स्वाइन फीवर बीमारी होने से बचाव को रोकने के लिए विभाग के निर्देश पर यह वैक्सीन निजी वैक्सिनेटरों के द्वारा घर-घर जाकर लगाया जाएगा।टीकाकरण के लिए सभी वैक्सिनेटरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं,ताकि गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि 3 माह या उससे ऊपर के ही सुअर को या वैक्सीन दिया जाएगा। मौके पर टीकाकरण कर्मी संतोष कुमार,मिथिलेश कुमार,आरपीन कुमार आदि मौजूद थे।


Top