Logo
Header
img

चीन के जासूसी गुब्बारे पर अमेरिका की पैनी नजर, ब्लिंकन का दौरा रद

वाशिंगटन, 04 फरवरी (हि.स.। अमेरिका के आसमान पर दिखे चीन के जासूसी गुब्बारे से दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों में खटास आई है। देश के हवाई क्षेत्र में इसके दिखाई देने के बाद विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी बीजिंग यात्रा स्थगित कर दी है। ब्लिंकन पांच और छह फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर चीन जाने वाले थे। इस बीच पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा है कि संभवत: कुछ दिनों तक अमेरिकी क्षेत्र में यह गुब्बारा मौजूद रहेगा। हम उसकी ट्रैकिंग करेंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन को चीन के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि जनता की सुरक्षा को देखते हुए इस नष्ट नहीं करने का निर्णय लिया है।
Top