Logo
Header
img

मुख्यमंत्री योगी ने बरेली सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत पर जताया दुख

लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार देर रात बरेली जिले के नैनीताल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने संदेश में जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दिवंगत जनों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि बरेली के भोजीपुरा में नैनीताल हाईवे पर डंपर से टकराने के बाद कार में आग लग गयी। कार का सेंट्रल लॉक नहीं खुल सका। इस दौरान कार में सवार आठ लोग फंस गये और उनकी दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है।
Top