Logo
Header
img

मुख्यमंत्री चतरा की जनता को आज देंगे सौगात

रांची, 13 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के तहत आज चतरा आयेंगे। वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। इस दौरान वे अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनायेंगे। इसके बाद विकास योजनाओं और कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। हेलीपैड, मंच व लोगों को बैठने के लिए पंडाल बनाया गया है। चतरा के उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को मुस्तैद रहने का निदेश दिया गया है। एसपी राकेश रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है।
Top