मुख्यमंत्री शिवराज ने पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा के निधन पर जताया दुख
भोपाल, 17 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री व जनसंघ के संस्थापक सदस्य फूलचंद वर्मा के निधन पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से दिवंगत नेता को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने गुरुवार सुबह ट्वीटर के माध्यम से अपने शोक संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता, भारतीय जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के संगठन का मालवा में विस्तार करने वाले पूर्व सांसद श्रीमान फूलचंद वर्मा नहीं रहे। वह मप्र भाजपा के आधारस्तंभों में एक तथा जनता के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे। उनका अंतिम संस्कार संपूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि सांसद के नाते स्वर्गीय फूलचंद वर्मा जी ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और जनता की सेवा का एक नया इतिहास बनाया था। वह हमेशा दीन दुखियों, दलितों, पीडि़तों की सेवा में लगे रहते थे। उनके निधन से मध्यप्रदेश की राजनीति में जो शून्य पैदा हुआ है, वह आसानी से नहीं भरा जा सकता।
उन्होंने दिवंगत नेता को नमन करते हए कहा कि मैं फूलचंद वर्मा जी के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं, तथा परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवम उनके परिवारजनों, मित्रों और अनुयाइयों को यह गहन दुख सहन करने की क्षमता दें। ।। ऊं शांति ।।
बता दें कि देवास-उज्जैन क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता फूल चंद वर्मा का बुधवार देर शाम को निधन हो गया था। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 83 साल की उम्र में मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।