रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजारा मेमोरियल अस्पताल में आग लगने से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपति डॉ. विकास और डॉ. प्रेमा हाजरा सहित छह लोगों की मौत पर दुख जताया है।
मुख्यमंत्री ने ट्विटर करके कहा कि खबर से मन व्यथित है। उन्होंने कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।