Logo
Header
img

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने दी बापू को श्रद्धांजलि

गुवाहाटी (असम), 30 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। बापू के आदर्श अहिंसा, आत्मा निर्भरता और सार्वभौमिक भाईचारा हमारे राष्ट्र का मार्गदर्शन करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं जिन्होंने साहस से हमारे देश की रक्षा की है। उनकी निःस्वार्थ सेवा और बहादुरी का जश्न हमेशा मनाया जाएगा।
Top