आइपीएल के 16वें सीजन के लिए छत्तीसगढ़ सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया को किंग्स इलेवन पंजाब ने 40 लाख रुपये में और आलराउंडर अजय मंडल को धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रमशः 20 लाख रुपये में खरीदा है।
हरप्रीत इसके पहले पुणे पारियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मध्यप्रदेश से चुने गए थे। अजय मंडल पहली बार दमखम दिखाएंगे। दोनों खिलाड़ियों का चयन मुश्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे में प्रदर्शन के दम पर आक्शन क्वालीफाइ किया है ।
प्रदेश के रणजी और अंडर-25 आयु वर्ग के 30 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए बीसीसीआइ में फार्म भरे थे, जिसमें से बीसीसीआइ ने नौ को शार्टलिस्ट किया गया था।छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने 9 लोगों के नाम इस सीजन के लिए भेजे थे। इसमें 19 वर्षीय आयुष पांडेय, रणजी टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, शशांक सिंह, अमनदीप खरे, अजय मंडल, शुभम सिंह, शुभम अग्रवाल, रवि किरण, सुमित रुईकर के नाम आइपीएल नीलामी के लिए शार्टलिस्ट किए गए थे।