लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शास्त्री चौक कोठीहाट नहर के पास नगर परिषद के कार्यालय का शुभारंभ चेयरमैन वीणा देवी ने फीता काटकर किया।मौके पर वाइस चेयरमैन नूतन भारती,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार,डीएसपी खुशरू सिराज,श्री राम सेना के प्रदीप देव,सशक्त स्थाई समिति सदस्य मनोज सिंह,पार्षद इरशाद सिद्दीकी,पार्षद उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव,संजय कुमार, नप के प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह समेत छठ पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।
मौके पर नगर परिषद के चेयरमैन वीणा देवी ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व को लेकर घाट पर छठव्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था की जायेगी।छठव्रतियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो,इसके लिए नगर परिषद प्रशासन कटिबद्ध है।घाटों की साफ सफाई के साथ रोशनी और अन्य इंतजाम को लेकर नगर परिषद प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।